काम की खबरें…एक्सप्रेस-वे की तेलीबांधा सर्विस रोड चौड़ी होगीः कमल विहार में खुली पुलिस चौकी
तेलीबांधा से बड़ी आबादी एक्सप्रेस-वे के नीचे सर्विस रोड होकर शंकरनगर की ओर जाती है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि सर्विस रोड का तकरीबन 50 मीटर हिस्सा इतना संकरा है कि मुश्किल से एक कार ही निकल पाती है। इस वजह से इस सर्विस रोड में दिनभर ऐसे हालात रहते हैं कि आमने-सामने से दो कारें आ गईं तो एक को रिवर्स होना पड़ता है और इससे दिनभर जाम के हालात रहने लगे हैं। इस दिक्कत को दूर करने के लिए नगर निगम ने अब थोड़ी-बहुत तोड़फोड़ के साथ सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर डा. गौरव कुमार के निर्देश पर रविवार को निगम कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा ने पूरी टीम के साथ इस सर्विस रोड का जायजा लिया और अफसरों को बताया कि किस तरह इस सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ा सकते हैं। उनके साथ एसडीएम एनके चौबे भी थे। कमिश्नर ने उन्हें बताया कि किस तरह जमीन की व्यवस्था कर चौड़ाई बढ़ा सकते हैं। यह एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद से यानी लगभग 5 साल से सबसे बड़ी समस्या है। कमिश्नर ने उम्मीद जताई कि महीनेभर में इस सर्विस रोड को चौड़ी करने का प्रयास करेंगे, ताकि लोगों की तकलीफ दूर हो।
कमल विहार के सूनेपन में पनपे अपराधियों के अड्डे
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कौशल्या माता कमल विहार के लोगों की तकरीबन 5 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए राज्य शासन को वहां पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव भेजा, इधर कमल विहार के सेक्टर-4 में शनिवार शाम पुलिस चौकी खोल दी गई। कमल विहार में काफी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप है, लेकिन मकान कम होने की वजह से रात में सूनापन बढ़ता है। इसका नशेड़ी तथा चोर-उचक्के फायदा उठाने लगे हैं। सूने इलाकों में कुछ मर्डर हुए हैं, नशेड़ियों की वजह से रात में आम लोगों का आना-जाना मुश्किल है। इस समय कमल विहार में बड़े पैमाने पर निर्माण गतिविधियां चल रही हैं। इसलिए रात में चोर-उचक्के भी मौका मिलते ही निर्माणाधीन भवनों से लोहा, तार तथा अन्य छोटे-मोटे सामान चुरा रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए ही एसएसपी ने पुलिस चौकी खुलवाकर फिलहाल तीन लोगों का स्टाफ तैनात कर दिया है। इस चौकी का उद्घाटन शनिवार शाम एसएसपी संतोष सिंह और आरडीए के सीईओ आईएएस प्रतीक जैन तथा इलाके के पार्षद रवि ध्रुव की मौजूदगी में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने किया। पुलिस ने कमल विहार के लोगों से आग्रह किया है कि वे सीसीटीवी कैमरे लगवाने में सहयोग करें।