आज की खबर

रायपुर पुलिस में किया बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने दर्जनभर थानों के टीआई बदले

पंडरी, आमानाका, मौदहापारा, धरसींवा, कबीरनगर, गंज, डीडीनगर, सरस्वती नगर, अभनपुर, आरंग, खरोरा, गोबरानवापारा और तिल्दा टीआई बदले

रायपुर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फील्ड की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल करते हुए गुरुवार को देर शाम जारी आदेश में कई थानों के टीआई बदल दिए हैं। कुछ थानों के टीआई शिकायतों के बाद हटाए गए हैं। इसी तरह, कुछ इंस्पेक्टरों को शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है, तो कुछ को शहर लाया गया है। ट्रैफिक पुलिस के दो इंस्पेक्टरों को भी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। फेरबदल इस तरह का है कि रायपुर में कुछ थानों के टीआई को छोड़कर बाकी थानों में फील्ड पुलिसिंग का चेहरा ही बदल गया है।

आदेश के मुताबिक मल्लिका बैनर्जी तिवारी को पंडरी टीआई, सुनील दास को आमानाका, राजेंद्र दीवान को धरसींवा, विशाल कुजूर को ट्रैफिक, दीपेश जायसवाल को कबीरनगर, दीपक पासवान को खरोरा, लखनलाल पटेल को गंज, जितेंद्र ऐसेवया को गोबरा नवापारा, राजेश सिंह को आरंग, शिवेंद्र राजपूत को डीडीनगर, सुरेंद्र श्रीवास्तव को सरस्वती नगर, और अविनाश सिंह को तिल्दा-नेवरा थाने का नया टीआई नियुक्त किया है। इसी तरह, इंस्पेक्टर श्रुति सिंह को कंट्रोल रूम, मनोज नायक को शिकायत सेल, शील आदित्य सिंह को ट्रैफिक, रविंद्र कुमार यादव को ट्रैफिक, सिद्धेश्वर प्रताप को अभनपुर, यामन देवांगन को मौदहापारा और नरेंद्र मिश्रा को खम्हारडीह टीआई बनाया गया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button