आज की खबर

मवेशी तस्करी पर सख्ती शुरू होने के 24 घंटे के भीतर मंदिरहसौद के पास पकड़ा मिनीट्रक

इसमें भी भरे हुए थे मवेशी, दो आरोपी गिरफ्तार जिसमें एक यूपी, दूसरा बिहार का

रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को तमाम अफसरों को मवेशी तस्करी रोकने के लिए सख्ती के निर्देश दिए, और 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मंदिरहसौद से आगे स्टेडियम मोड़ के पास हाईवे पर मवेशियों से भरा मिनी ट्रक पकड़ लिया। मवेशियों से भरे इस मिनीट्रक को भी ओड़िशा ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस यूपी के शाहपुरा जिले के वकील अहमद और बिहार में समस्तीपुर जिले के सुरेश राय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भैंसथान सरोना के रहनेवाले हैं और मिनी ट्रक में भरे मवेशियों के मामले में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशियों से भरा मिनीट्रक रायपुर से नेशनल हाईवे पर मंदिरहसौद होता हुआ ओड़िशा ले जाया जा रहा है। सूचना पर मंदिरहसौद पुलिस ने हाईवे पर खुंटेरी गांव के पास नाकेबंदी की और गाड़ी रुकवा ली। जांच की गई तो गाड़ी में मवेशी भरे हुए थे। मिनीट्रक पर सवार वकील और सुरेश पूछताछ में किसी तरह का दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। दोनों को छत्तीसगढ़ कृषक पशु एक्ट की धारा 6 और 10 के तहत गिरफ्तार कर लिया। दोनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

महानदी होकर ये गाड़ी भी जा रही थी ओड़िशा

छत्तीसगढ़ में करीब तीन हफ्ते पहले रायपुर से ओड़िशा की ओर जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को युवकों ने महानदी पुल पर रोककर मारपीट की थी। इसके बाद दो लोगों की महानदी पुल के नीचे लाश मिली थी और तीसरा गंभीर रूप से घायल था। उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मंगलवार को जो गाड़ी पकड़ी गई, वह भी इसी रास्ते से ओड़िशा ही जा रही थी। इस मामले में बैजनाथपारा रायपुर और झलप के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसीलिए एसएसपी संतोष सिंह ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि गौवंश तस्करी को सख्ती से रोका जाए। इधर, बजरंग दल ने युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button