आज की खबर

गार्डन में झगड़ा, शो वाला पौधा उखाड़कर गला घोंटा, उसी से शव ढंककर फरार

दो शौकीन युवक शराब पीने के बाद तालाब के किनारे बनी एक पुष्प वाटिका में आराम करने चले गए। एक का फिर पीने का मूड बना, लेकिन दूसरे ने पैसे देने से इंकार किया। इस मुद्दे पर झगड़ा ऐसा बढ़ा कि एक युवक ने वहीं लगा शो वाला पौधा उखाड़ा और उसकी डंगाल की दूसरे युवक का गला दबाकर हत्या कर दी। उसी पौधे से आरोपी युवक ने शव ढंक दिया और मृत युवक की जेब से पैसे निकालकर फरार हो गया। शो वाले पौधे से हत्या और उसी से शव को ढंकने की खबर फैली तो मौके पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची लखनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर कुछ घंटे में आरोपी युवक को दबोच लिया, तब पूरी कहानी सामने आई।

दरअसल सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल वहां आपरेशन विश्वास चला रहे हैं, जिसका एक उद्देश्य किसी भी अपराध में जल्दी से जल्दी अपराधी को गिरफ्तार करना भी है। पुूरी कार्रवाई इसी तहत की गई। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर में धनपुरी इलाके के शिवनारायण ने रिपोर्ट लिखाई कि उसका छोटा भाई 32 साल का रामनारायण सुबह घर से निकला, फिर नहीं लौटा। शाम को खबर फैली कि तालाब से लगे गार्डन में रामनारायण का शव शो वाले पौधे से ढंका पड़ा है और नाक-मुंंह से खून निकला हुआ है। तब शिवनारायण ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस तथा क्राइम ब्रांच ने तुरंत पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक सुशील दास का नाम सामने आया। उसे पुलिस ने तुरंत दबोचा। सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि रामनारायण और उसने शराब पी और गार्डन में बैठ गए। थोड़ी देर बाद सुशील ने शराब पीने के पैसे मांगे तो रामनारायण ने मना कर दिया। विवाद इतना बड़ा कि सुशील ने वहीं लगा सुंदर पौधा उखाड़ा और उसी से रामनारायण का गला तब तक दबाए रखा, जब तक कि उसका दम नहीं निकल गया। इसके बाद उसने मृतक की जेब से हजार रुपए निकाले, शव को पौधे से ढंगा और भाग निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। इस इन्वेस्टिगेशन में टीआई मनोज प्रजापति, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच मोरध्वज देशमुख, एसआई एलआर चौहान, एएसआई विवेक पांडे तथा सुधीर सिंह, रवि सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, अमित विश्वकर्मा, जानकी राजवाड़े और दशरथ राजवाड़े शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button