आम चुनाव

गिनती की पूर्वसंध्या…मशीनों के अलग नंबरों पर कांग्रेस ने मचाया बवालः बृजमोहन-मूणत ने ली रात तक बैठकेंः भाजपा का 400 पार यज्ञ

विकास ने भी अलग-अलग क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ तय की रणनीति

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती कल, मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी, लेकिन इसकी पूर्व संध्या पर भी कांग्रेस ने दो सीटों पर ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के नंबर बदले जाने को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है। राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बिलासपुर के प्रत्याशी विधायक देवेंद्र यादव ने चुनाव आयोग को सूची भेजी है, जिसमें बताया गया है कि फार्म 17-सी में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार बहुत सारी ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के नंबर बदल दिए गए हैं। भूपेश और देवेंद्र की शिकायत के मुताबिक- निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के नंबर Randomization Report और फार्म 17-सी में अलग-अलग हैं। ये नंबर डिटेल्ट कमीशनिंग रीप्लेस्ड, रिपोर्ट और माक पोल के दौरान निरस्त की गई एवं नई मशीनों की जानकारी वाली सूची में भी नहीं हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगर निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के नंबर में अल्फाबेटिकल क्रम वाली त्रुटि शामिल की जाए, तो गलत नंबर वाली मशीनों की संख्या ज्यादा है। इस शिकायत पर निर्वाचन अफसरों का कहना है कि यह बड़ी समस्या नहीं है। इससे पहले, राजीव भवन में दोपहर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा सुशील आनंद शुक्ला ने एक्जिट पोल के नतीजों को फर्जी करार दिया और दावा किया कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

बृजमोहन व मूणत बोलेः मतगणना में अलर्ट रहें

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को सुबह से रात तक भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जो मंगलवार को मतगणना में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने बैठकों में मतगणना एजेंटों से कहा कि गिनती के दौरान सावधानी रखें। राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर लोकसभा से सबसे बड़ी जीत को लेकर गिनती के दौरान सतर्कता बरती जाए। इस दौरान सांसद सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू और गुरु खुशवंत साहेब भी मौजूद थे।

विकास उपाध्याय ने भी किया बैठकों का दौर

रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सोमवार को बलौदाबाजार और भाटापारा के कांग्रेस पार्टी के काउंटिंग एजेंटों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में भाटापारा और बलौदाबाजार के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण भी मौजूद थे। इसके अलावा, विकास उपाध्याय ने मतगणना अभिकर्ताओं को रात तक ट्रेनिंग दी। कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों को गिनती के दौरान कुछ खास सावधानियां बरतने की सलाह दी है। विकास ने इन सावधानियों के बारे में भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया।

भाजपा कार्यसमिति के सदस्यों ने करवाया यज्ञ

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के नेताओं ने सोमवार को सुबह आकाशवाणी के पास काली माता मंदिर में पूरे विधि-विधान से यज्ञ किया। इस यज्ञ में छगन मुंदड़ा और संजू नारायण सिंह समेत की भाजपा नेता शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने तथा भाजपा की 400 से पार सीटों की कामना के लिए यज्ञ किया गया है।

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button