आज की खबर

सीएम विष्णुदेव साय और पत्नी कौशल्या ने की छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय ने सोमवार को सुबह अपने निवास पर परिवार के साथ पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की कामना की। अवसर था विष्णुदेव साय कौशल्या साय की वैवाहिक वर्षगांठ का। इस मौके पर सीएम साय और पत्नी के साथ परिवार भी पूजा में शामिल हुआ तथा सभी ने अपने ईष्टदेव से आशीर्वाद लिया। इस दौरान पति-पत्नी ने छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना तो की है, प्रदेश में अमन-चैन के लिए प्रार्थना भी की। नजदीकी सूत्रों का कहना है कि सीएम साय अपनी एनिवर्सरी तथा पारिवारिक फंक्शन में शुरू से ही सादगी रखते हैं। बड़े आयोजनों के बदले अपने निवास पर ही बेहद नजदीकी पारिवारिक सदस्यों के साथ पूजा-पाठ करके एनिवर्सरी ही नहीं बल्कि जन्मदिन आदि भी इसी तरह मनाते आए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button