अनवर अली (रायल) यातायात महासंघ के दोबारा अध्यक्ष, 3 साल होगा कार्यकाल
संरक्षक प्रमोद दुबे, विधि सलाहकार शिवेश सिंह का प्रस्ताव, निर्विरोध चुने गए
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की सभा ने बुधवार को रायल ट्रैवल्स के संचालक सैय्यद अनवर अली को लगातार दूसरी बार महासंघ का अध्यक्ष चुन लिया है। महासंघ की बैठक में अनवर अली के नाम का प्रस्ताव संरक्षक प्रमोद दुबे और विधि सलाहकार शिवेश सिंह ने रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया और अनवर के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। तीन साल के लिए अध्यक्ष चुने जाने के बाद अनवर अली ने महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में प्रफुल्ल तिवारी को नियुक्त कर दिया, जिस पर भी महासंघ के पदाधिकारियों ने मोहर लगाई।
संरक्षक प्रमोद दुबे ने कार्यकारिणी बनाने भी अधिकृत किया
यही नहीं, संरक्षक प्रमोद दुबे ने अनवर अली को कार्यकारिणी के गठन के लिए भी अधिकृत कर दिया। सभा में बस आपरेटरों ने कुछ गहन मुद्दों पर मंथन किया। फिर इन्हीं मुद्दों को लेकर एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डी. रविशंकर से भी मुलाकात की। अनवर अली ने बताया कि डी. रविशंकर ने यातायात महासंघ के मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। दरअसल बुधवार को छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की रायपुर के होटल क्लार्क इन में कई मुद्दों पर मंथन करने के लिए आमसभा बुलाई गई थी। इसमें बस संचालकों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ महासंघ के नए अध्यक्ष का चयन भी किया जाना था, क्योंकि अनवर अली का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा था। लेकिन इस पद के लिए निर्वाचन की स्थिति ही नहीं आई।
सभी 120 पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया
प्रमोद दुबे और शिवेश सिंह ने अनवर के तीन साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए उनका नाम दूसरी बार अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित कर दिया। इस प्रस्ताव का सभी जिलों से आए महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों चंपालाल साहू, शिवरतन गुप्ता, सोनू कसार, गणेश गुप्ता, श्यामलाल दुबे, भरत सिंह राजपूत, मुकेश जायसवाल, महावीर प्रसाद गुप्ता, रामगोपाल साहू, अरशद चांगल, राजकुमार खटवानी, करन बंजारे, रईस अहमद, राकेश चंद्राकर, शोएब अख्तर, अमरजीत सिंह चहल, धन्नू भाई, लोकेश्वर राजपूत, सुमीत ताम्रकार, सिकंदर सिंह शेखो, अनूप यादव, जितेंद्र ठाकुर, मानक ठाकुर, अश्विनी डडसेना, मयंक दुबे, रमेश शर्मा, मोहन कसार और शकूर मोहम्मद ने समर्थन किया। इस पद के लिए सामान्य सभा में किसी भी अन्य व्यक्ति ने उम्मीदवारी नहीं की, इसलिए हाथ उठाकर बैठक में शामिल 120 सदस्यों ने अनवर अली का समर्थन किया। इस तरह उन्हें अगले तीन साल के लिए महासंघ का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया।