न्यूज रील…मारे गए माओवादी के मिले फोटोः पीएससी घोटाले पर मंत्री चौधरी का वारः प्रदेश में आंधी-बारिश
- धमतरी में नगरी इलाके के भैंसामुंडा जंगल में शनिवार को मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान बीजापुर में गंगालूर इलाके के करका निवासी मंगल मड़कम उर्फ अशोक के रूप में हुई है। वह शीर्ष नक्सली नेताओं में एक गणेश उइके का बाडीगार्ड था और 5 लाख रुपए का ईनामी था। धमतरी पुलिस को उसके फोटोग्राफ मिले, जिन्हें रविवार को जारी कर दिया गया। खबर के साथ अपलोड फोटो उन्हीं में से एक है।
पीएससी घोटालेबाज विदेश भागने की फिराक में, कांग्रेस में खलबलीः ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़़ के केबिनेट मंत्री तथा पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने पीएससी घोटाले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मामला सीबीआई को सौंपने के बाद एजेंसी ने जैसे ही जांच की प्रक्रिया शुरू की है। पीएससी में घोटाले करनेवाले विदेश भागने की फिराक में है। इससे कांग्रेस में भी खलबली मची हुई है। मंत्री चौधरी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी टिप्पणी की कि पांच साल तक जय और वीरू की जोड़ी नहीं बन पाई।
रायपुर समेत प्रदेश में कई जगह आंधी-बारिश, सोमवार के लिए भी अलर्ट
राजधानी रायपुर में सोमवार शाम करीब 6 बजे अंधड़ के साथ बारिश शुरू हुई, जो रात 8 बजे तक चली। प्रदेश के मैदानी इलाके में अधिकांश जगह दोपहर के बाद या शाम को आंधी के साथ बारिश की सूचना है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में सोमवार को भी बादल, दोपहर के बाद अंधड़ तथा कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
महादेव सट्टे में कोलकाता से 5 गिरफ्तार, रायपुर में दर्जनभर बड़ी चोरियों का खुलासा
रायपुर क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक सट्टे में कोलकाता के एक फ्लैट में छापा मारकर बिहार के 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सभी महादेव 364 पैनल से आईपीएल सट्टा ले रहे थे। आरोपियों के लैपटाप-मोबाइल फोन पर सट्टा खेलनेवाले सैकड़ों लोगों को कांटेक्ट निकले हैं। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह ने कई बड़ी चोरियों का खुलासा भी किया है। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)
रायगढ़ में सिपाही ने सीने में रायफल रखकर चलाई गोली, गंभीर
रायगढ़ के कोतवाली इलाके में सन्नी मालाकार नाम के सिपाही ने घरेलू विवाद के बाद अपनी सर्विस रायफल को सीने पर टिकाकर गोली मार ली है। गोली उसके सीने में धंसी है और गंभीर हालत में उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। एसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए थे। विवाद की वजह पता नहीं चली है।