छत्तीसगढ़ में सीबीआई की साढ़े 4 साल बाद एंट्री, शुरुआत बिरनपुर केस से
भूपेश सरकार ने जनवरी 2019 में बैन किया था सीबीआई को
जैसी की संभावना थी, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के करीब चार महीने बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छत्तीसगढ़ में एंट्री हो गई है। साय सरकार ने सीबीआई को बिरनपुर केस की छत्तीसगढ़ में कहीं भी जांच करने की अनुमति की अधिसूचना जारी कर दी है। इसका राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है। सीबीआई को भूपेश सरकार ने 10 जनवरी 2019 को बैन किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों में ईडी वगैरह जांच कर रही थीं, लेकिन सीबीआई ने यहां किसी केस की जांच नहीं की। जबकि कुछ-कुछ मामलों में विपक्ष के तौर पर भाजपा अक्सर सीबीआई जांच की मांग करती रही थी।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही यह तय हो गया था कि अब ईडी तथा अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ छत्तीसगढ़ में सीबीआई की जल्दी ही एंट्री हो जाएगी। इसकी शुरुआत साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर में हुई भुनेश्वर साहू की हत्या के केस से शुरू की गई है। भाजपा ने उसी समय से इसकी सीबीआई जांच की मांग शुरू कर दी थी। प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद गृहमंत्री समेत पार्टी के कुछ प्रमुख मंत्रियों ने भी संकेत दिए थे कि बिरनपुर केस की जांच सीबीआई को सौंपेंगे। छत्तीसगढ़ के ताजा राजपत्र में गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बेमेतरा जिले के साजा थाना इलाके में अपराध क्रमांक 87-2023 में धारा बलवा, हत्या का प्रयास और हत्या की धाराओं में दर्ज केस के लिए सीबीआई को पूरे प्रदेश में जांच करने तथा छापेमारी की सहमति प्रदान कर दी गई है। यह अधिसूचना हालांकि 15 अप्रैल को जारी हुई थी और राजपत्र में इसका प्रकाशन 20 तारीख को ही कर दिया गया था, लेकिन जानकारी अब बाहर आई है।