आज की खबर

अभनपुर भारतमाला स्कैम : तीन पटवारियों पर 40 करोड़ के नुकसान का आरोप… ईओडब्लू ने पेश की पहली चार्जशीट

अभनपुर भारतमाला मुआवजा स्कैम की जांच कर रहे आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग (EOW) ने इस स्कैम में गिरफ्तार और फरार आरोपियों के ख़िलाफ़ चालान पेश करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। एजेंसी ने इस स्कैम में पहला चालान तीन पटवारियों के ख़िलाफ़ पेश किया है। तीनों पटवारी दिनेश पटेल, लेखराम देवांगन और बसंती धृतलहरे को एजेंसी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। चालान में कहा गया है कि तीनों पटवारियों ने मिलकर मुआवजे में कर तरह की गड़बड़ी करते हुए शासन को करीब 40 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। चालान की संक्षेपिका यहाँ देख सकते हैं।

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button