आज की खबर

रायपुर में एसएसपी का युग खत्म… तीन दशक के एसपी जुटे राजधानी में… एसके पासवान, डीएम अवस्थी, अमित कुमार, आरिफ शेख, संतोष सिंह से डॉ लालउमेद तक

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम आज से लागू होने के साथ ही एसएसपी या एसपी का युग समाप्त हो गया। अर्थात अब रायपुर में कभी भी एसपी या एसएसपी पदस्थ नहीं होंगे। कम से कम तब तक प्रदेश सरकार न चाह ले की कमिश्नर सिस्टम बंद करके वापस एसपी बिठाना बेहतर होगा। बहरहाल, इस अवसर पर रायपुर में एसपी या एसएसपी रहे अफसर पुराने एसपी ऑफिस में जुटे। इनमें 1994 में रायपुर SSP रहे IPS एस के पासवान, मौजूदा इंटेलिजेंस चीफ आईपीएस अमित कुमार, IPS संजीव शुक्ला, IPS संतोष सिंह,IPS आरिफ शेख और अंतिम एसएसपी डॉ लालउमेद सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी पुराने SP कार्यालय में पहली बार एक साथ पहुंचे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button