आज की खबर
रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ संजीव शुक्ला ने दी जॉइनिंग… शास्त्री चौक के पास पुराने पंचायत भवन में कमिश्नर ऑफिस

रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ संजीव शुक्ला ने बसंत पंचमी, शुक्रवार 23 जनवरी को जॉइनिंग दे दी और पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अरुणदेव गौतम को रिपोर्ट करने के बाद काम शुरू कर दिया। इसी के साथ ठीक 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ के पहले शहर रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम शुरू हो गया।
रायपुर कमिश्नर पद पर जॉइनिंग के बाद आईजी अमरेश मिश्रा ने डॉ संजीव शुक्ला से मिलकर उन्हें बधाई दी। साथ ही, रायपुर में पदस्थ सभी एडिशनल एसपी और डीएसपी ने बदले हुए पद के साथ शुक्रवार से अपना काम शुरू कर दिया। बता दें कि राजधानी नगर निगम सीमा के भीतर के 21 थाने रायपुर कमिश्नरी के अधीन होंगे, जिनकी कमान कमिश्नर डॉ संजीव शुक्ला संभालेंगे। दंडाधिकारीय पॉवर होने की वजह से पुलिस कमिश्नर काफ़ी पावरफुल रहेंगे।



