आज की खबर

अब महादेव एप में छत्तीसगढ़ ईडी का बड़ा एक्शन… दो कंपनियां और एक व्यक्ति की करीब एक अरब रुपए की रु की प्रॉपर्टी अटैच… देखें ईडी का नोट

चर्चित महादेव सट्टा एप में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)के रायपुर ज़ोनल ऑफिस ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने इस सट्टा स्कैम में दो कंपनियों तथा एक व्यक्ति की सब मिलाकर करीब 92 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है। इन कंपनियों के नाम परफ़ेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट और एक्ज़िम जनरल ट्रेडिंग बताए गए हैं। ईडी के मुताबिक़ इन कंपनियों का संबंध सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपरिया से है। इन कंपनियों की 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की गई है। साथ ही sky exchange.com के ओनर हरिशंकर टिबरेवाल के करीबी गगन गुप्ता और परिवार की 17 करोड़ रुपए से ज़्यादा की प्रॉपर्टी सीज़ कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button