आज की खबर

पुराने राजाओं का राजकुमार कालेज भी 12 साल से नहीं पटा रहा था टैक्स… नगर निगम का पूरी ताकत से धावा, 1 करोड़ 65 लाख रुपए वसूल

जिस राजकुमार कालेज की शान में अब भी राजधानी रायपुर के काफी लोगों से सुन सकते हैं कि इस कालेज को पुराने राजाओं ने राजकुमारों को पढ़ाने के लिए बनाया था, उससे भी ऐसी गलतियां हुई हैं जो आम लोग करते हैं। मसलन, राजकुमार कालेज का बड़ा नाम है और फीस भी भरपूर है, लेकिन इसके प्रबंधन ने 2012-13 से लेकर अब तक यानी 2025-26 तक प्रापर्टी टैक्स ही नहीं अदा किया था। नगर निगम के राजस्व अमले ने जब नामचीन प्रापर्टीज का रिकार्ड खंगालना शुरू किया, तब वे यह जानकर हैरत में आ गए कि राजकुमार कालेज जैसे संस्थान ने एक दशक से ज्यादा समय से टैक्स नहीं पटाया है और बकाया बढ़कर करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए हो गया है। इसका खुलासा होने के बाद अफसरों ने निगम कमिश्नर आईएएस विश्वदीप को इसकी जानकारी दी। उन्होंने पूरा टैक्स तुरंत वसूलने के आदेश दिए। इसके बाद नगर निगम की जोन-5 की टीम ने कमिश्नर के नेतृत्व में राजकुमार कालेज पर धावा बोला। यह टीम आरकेसी से पूरे बकाया यानी 1 करोड़ 65 लाख रुपए का चेक लेकर आई है। इस कार्रवाई के बाद और भी नामचीन प्रापर्टीज का रिकार्ड बारीकी से खंगाला जा रहा है, क्योंकि अफसरों को शक है कि ऐसा और प्रापर्टी में भी हो सकता है। अगले तीन-चार दिन में इस एंगल से भी प्रापर्टी टैक्स की पेंडेंसी से जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button