नया रायपुर अब अलग तहसील… मंदिरहसौद, आरंग, नवापारा, अभनपुर के हिस्से कटेंगे… जल्दी ही सब डिवीज़न बनने की भी चर्चा
छत्तीसगढ़ शासन ने राजस्व और ज़मीन संबंधी मामलों में आसानी के लिए अहम कदम उठाते हुए नया रायपुर अटल नगर के पूरे क्षेत्र को अलग तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 19 दिसंबर यानी शुक्रवार को इसका प्रस्ताव गजट में नोटिफाई कर दिया गया। अभी नया रायपुर चार तहसीलों मंदिरहसौद, आरंग, नवापारा और अभनपुर में बंटा है। इन तहसीलों के भूभाग काटकर नया रायपुर तहसील बनेगी। इसकी वजह यही है कि नया रायपुर की बाउंड्री के भीतर के ज़मीन और राजस्व मामले चार तहसीलों में न बंटकर नया रायपुर तहसील में ही रहें। चूँकि पुलिस ने नया रायपुर में अलग एडिशनल एसपी बिठा दिया है, इसलिए चर्चा यह भी है कि इसे अलग सब डिवीज़न बनाकर यहाँ एसडीएम भी जल्दी बिठा दिया जाएगा।
नया रायपुर को तहसील बनाने के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 19 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना जारी की है। इस संबंध में 60 दिन के भीतर दावा-आपत्ति मंगवाई गई है। यदि कोई नागरिक इस प्रस्ताव पर अपनी राय देना चाहता है तो वह सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, कैपिटल कॉम्प्लेक्स, नवा रायपुर अटल नगर को लिखित रूप में अपना पक्ष भेज सकता है।
प्रस्तावित नया रायपुर तहसील में 6 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे। जिनके अंतर्गत 20 पटवारी हल्के और 39 गांव आएंगे। इन गांवों में पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेड़ी और रायपुर-18 कांदुल क्षेत्र के गांव शामिल हैं।




