आज की खबर
शराब स्कैम में सौम्या को फिर गिरफ्तार किया ईडी ने… अफसर के पूर्व सचिव का नाम आने की वजह से अरेस्टिंग !
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूर्व सीएम की उपसचिव तथा निलंबित राज्य सेवा अफसर सौम्या चौरसिया को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। सौम्या को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली थी। कोर्ट ने ही ज़मानत देते हुए सौम्या के छत्तीसगढ़ में रहने पर रोक भी लगाई थी। ख़बर यह आ रही है कि ईडी ने सौम्या को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। बताते हैं कि ईड़ी की इन्वेस्टीगेशन में सौम्या के ही पूर्व सचिव के ख़िलाफ़ करीब 8 करोड़ रुपए के स्कैम की बात आई थी और वह मामला भी शराब स्कैम से ही जुड़ा हुआ है। बताते हैं कि ईडी ने सौम्या को उसी सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया और शाम को गिरफ्तारी की खबर आ गई। ईडी की ओर से अभी सौम्या की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई लेकिन बुधवार को सौम्या को कोर्ट में पेश करने की पुख्ता जानकारी आ रही है।



