आज की खबर
IAS Postings : ननकी से विवाद में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाकर सरगुजा भेजा… बेमेतरा समेत आधा दर्जन और जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट
विष्णुदेव साय सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के नए पोस्टिंग आदेश जारी करते हुए प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया है। इनमे कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत हैं। माना जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता ननकीराम कंवर के साथ चल रहे विवाद की वजह से अजीत बसंत को कोरबा से हटाया गया है। लेकिन शासन ने इसे बैलेंस करते हुए उन्हें सरगुजा कलेक्टर बना दिया है। इस फेरबदल में कोरबा के अलावा बेमेतरा, सरगुजा, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर के कलेक्टर प्रभावित हुए हैं। 11 आईएएस अफसरों की सूची यहाँ देखी जा सकती है।





