रायपुर से इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज समेत 5 फ्लाइट लगातार कैंसिल… हमेशा के लिए बंद होने की आशंका
इंडिगो संकट दूर होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन संकट दूर होते-होते रायपुर से इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और प्रयागराज समेत 5 शहरों की एक एक फ्लाइट हमेशा के लिए बंद होने की स्थिति आ गई है। ये पांचों फ्लाइट्स पिछले लगभग एक हफ़्ते से लगातार कैंसिल हैं। नई दिल्ली स्थित सूत्रों के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने पूरे देश में इंडिगो का बतौर सज़ा 5 प्रतिशत स्लॉट घटा दिया है। इसी का नतीजा है कि रायपुर से पहली बार एकमुश्त पाँच फ्लाइट बंद होने जा रही हैं। जबकि बढ़ते पैसेंजर के कारण रायपुर से हर महीने-दो महीने में नई फ्लाइट शुरू होने की खबर आती है। एक साथ इतनी फ्लाइट बंद होने की स्थिति अब तक नहीं आई है।
बता दें कि सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की आठ उड़ानें रद्द हुईं। इनमें दो मुंबई, दो हैदराबाद और बेंगलुरु, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली की एक-एक उड़ान शामिल हैं। पिछले चार दिनों में सिर्फ रायपुर से 64 फ्लाइटें रद्द हो चुकी हैं। वहीं पूरे देश में पांच दिनों में 3000 से अधिक उड़ानें रद्द होने का रिकॉर्ड सामने आया है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रबंधन से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।



