आज की खबर

The Stambh Breaking : अब लालपुर से शदानी दरबार तक 6 किमी सड़क फिर बनेगी… अभी से ज़्यादा चौड़ी और मज़बूत, 21 करोड़ खर्च… काम इसी माह से

रायपुर धमतरी नेशनल हाईवे पर अब लालपुर एमएमआई चौराहे से शदानी दरबार तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण नेशनल हाईवे स्टाइल से किया जाएगा। नितिन गडकरी के सड़क परिवहन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार को इस सड़क के पुनर्निर्माण की मंज़ूरी की चिट्ठी भेज दी है। अभी शदानी दरबार से धमतरी की ओर नेशनल हाईवे चौड़ा और मज़बूत बना हुआ है। अब लालपुर, देवपुरी, कौशल्या माता विहार और डूमरतराई आदि से होकर शदानी दरबार तक करीब 6 किलोमीटर सड़क भी उसी तरह बना दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट 21 करोड़ रुपए का है। पीडब्ल्यूडी सचिव आईएएस डॉ कमलप्रीत सिंह ने पुष्टि की कि लालपुर से शदानी दरबार तक की सड़क के पुनर्निर्माण का काम जल्दी शुरू किया जाने वाला है।

यह सड़क अभी फ़ोरलेन है, लेकिन कई जगह ख़राब स्थिति में पहुँच गई है। रास्ते में रिहाइशी इलाके हैं। वहाँ चौड़ाई की पर्याप्त जगह है, लेकिन किनारों पर सड़क निर्माण नहीं हुआ है। यह तो तय है कि इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाई भी जाती है तो एक इंच ज़मीन का अधिग्रहण नहीं होना है। चौड़ाई केवल उपलब्ध सरकारी जगह पर ही बढ़ाई जा सकती है। कुछ पार्ट में सड़क डिवाइडरविहीन है, क्योंकि चौड़ाई कम है। यह तय हो गया है कि लालपुर से शदानी दरबार तक सड़क के बीच में डिवाइडर होगा और इसके लिए कुछ जगह सड़क की चौड़ाई सरकारी जगह पर बढ़ाई जाएगी। इसके निर्माण से रायपुर, नया रायपुर, अभनपुर, धमतरी और आगे जाने वाले ट्रैफिक की घने होते जा रहे शहरी हिस्से में मूवमेंट आसान हो जाएगा।

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button