भारत-अफ्रीका मैच के टिकट ब्लैक करने का आरोप लगाया कांग्रेस ने… संचार प्रमुख बोले- घंटों लाइन लगवाकर क्रिकेट प्रेमियों को परेशान किया एसोसिएशन ने
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच नवा रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाले क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ऑनलाइन टिकट बेचे जाने की घोषणा राज्य क्रिकेट संघ ने की थी। लेकिन सिर्फ आधे घंटे में वेबसाइट को बंद कर दिया गया। जिन लोगो ने ऑनलाइन टिकिट खरीद लिया था, उन्हें फ़िज़िकल टिकट लेने के लिये इंडोर स्टेडियम बुलाया गया। वहां भी आधे घंटे में काउंटर बंद कर दिया गया, जबकि क्रिकेटप्रेमी घंटो कतार लगाकर टिकिट लेने का इंतजार करते रहे। कांग्रेस ने कहा कि पहले ऑनलाइन टिकट बुक करना, उसके बाद फिर बुलाकर लाईन लगवाना… यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का गैर जिम्मेदाराना रवैया हैं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग ने यह आरोप भी लगाया कि विद्यार्थियों को कन्शेसन रेट में टिकिट की घोषणा की थी पर विद्यार्थी भटक रहे है। उन्हें रियायती टिकिट नहीं दिया जा रहा है। संचार विभाग प्रमुख ने आरोप लगाया कि सभी टिकटों को पीछे दरवाजे से बेच दिया गया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि नागरिक पैसे देकर टिकिट नहीं पा रहे है, जबकि आयोजक प्रभावशाली लोगों को काम्पलीमेंट्री टिकिट भेज रहे है।



