आज की खबर

भारत-अफ़्रीका वनडे का जलवा : आज ऑनलाइन टिकट फिर खुले, 10 मिनट में बिक गए… टिकट चाहिए तो ऑनलाइन-ऑफलाइन विंडो पर भी रखें नज़र

राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसम्बर को होने वाले वनडे मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में ऐसी दीवानगी है कि टिकट विंडो खुलती हैं और कुछ मिनट में पूरे टिकट बिक जाते हैं। शुक्रवार को भी यही हुआ। दूसरे फेज की ऑनलाइन टिकट बिक्री शाम 5 बजे शुरू हुई और मात्र 10-12 मिनट में वेबसाइट पर टिकटें “सोल्ड आउट” दिखने लगीं। हालांकि यह आशंका भी जताई जाने लगी है कि कहीं कुछ लोग बल्क में तो टिकट नहीं खरीद रहे हैं, ताकि ऐन वक्त पर इन्हें “अपने हिसाब” से शुभचिंतकों को दे सकें? हालाँकि सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन, दोनों ने इस पर कड़ी नज़र रखी है।

इससे पहले 22 नवंबर को भी पहले चरण में शाम 5 बजे टिकट बिक्री शुरू होते ही 17-18 हजार टिकट सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए थे। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग कन्फ्यूज हुए कि सभी टिकट खत्म हो गए हैं, जबकि ऐसा नहीं था। आज फिर दूसरे राउंड में ऑनलाइन टिकटें उपलब्ध थी। बता दें कि जिन लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग की है, अब वे इसके ज़रिए फिजिकल टिकट रायपुर के इंडोर स्टेडियम से ले सकते हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि ऑनलाइन विंडो अब एकाध बार और खुलने की संभावना है या नहीं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button