जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के दो MBBS स्टूडेंट्स की हादसे में मृत्यु… दोपहर में कॉलेज जा रहे थे, बाइक को ट्रक ने रौंदा
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के 2 एमबीबीएएस स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में जान चली गई। दोनों मेडिकल छात्र बाइक से दोपहर में कॉलेज जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक चला रहे छात्र अंकित दानी (सेक्टर-7, भिलाई) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक की टक्कर से दूर गिरी छात्रा आली श्रीवास्तव ने इलाज के दौरान मेकाज़ अस्पताल जगदलपुर में दम तोड़ा। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरा जगदलपुर ही नहीं, प्रदेशभर की चिकित्सा बिरादरी शोकाकुल है।
पुलिस ने बताया कि एमबीबीएस 2021 के छात्र अंकित दानी और रायपुर निवासी इसी बैच की एमबीबीएस छात्रा आली श्रीवास्तव शनिवार की दोपहर को जगदलपुर से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। डिमरापाल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में छात्र अंकित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि आली दूर जा गिरी। बाइक को घसीटता हुआ ट्रक 100 मीटर दूर रुका। हादसे के बाद इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने दोनों को मेकाज अस्पताल पहुंचाया। छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। छात्रा को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ घंटे में उसने भी दम तोड़ दिया।



