आज की खबर
छत्तीसगढ़ के एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल भारत का इस्तीफ़ा… राजभवन को भेजी चिट्ठी “द स्तम्भ” के पास… इस्तीफ़ा और राजभवन से मंज़ूरी की पुष्टि बाक़ी
छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) प्रफुल्ल एन भारत के इस्तीफ़ा देने की ख़बर है। महाधिवक्ता ने इस्तीफ़ा राजभवन को भेजा है। इस पत्र की प्रति द स्तम्भ को प्राप्त हुई है। इस्तीफ़ा 17 नवंबर यानी आज की तारीख का है। इसकी एक प्रति छत्तीसगढ़ के विधि विभाग के प्रमुख सचिव तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है। महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने इस्तीफे में सीएम विष्णुदेव साय, सरकार के सभी मंत्री तथा अफसरों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार जताया है। राजभवन से अभी इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है। इस पत्र की कॉपी यहाँ देखी जा सकती है।




