आज की खबर
रायपुर में भारत-अफ़्रीका वनडे : कॉर्पोरेट बॉक्स का एक टिकट 20 हज़ार का… जनरल गैलरी 15 सौ से 35 सौ, प्लैटिनम पास 10 हजार का… 22 नवंबर से बुकिंग, 3 दिसंबर को मैच
नया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले 3 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के टिकट 22 नवंबर से बेचे जाएंगे। बिक्री ऑनलाइन होगी और 24 नवंबर से इंडोर स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर भी खुलेंगे।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में टिकट के रेट घोषित कर दिए। सबसे महंगा एक टिकट 20 हजार रुपए में कॉर्पोरेट बॉक्स का होगा। इसके अलावा प्लैटिनम पास 10 हजार रुपए, गोल्डन पास 8 हजार रुपए और सिल्वर पास 6 हजार रुपए का होगा। गैलरीज के टिकट लोकेशन के हिसाब से 15 से 35 सौ रुपए के होंगे। स्टूडेंट्स को स्कूल आईडी दिखाने पर ही 800 रुपए का टिकट मिलेगा। पिछले साल भारत न्यूज़ीलैंड वनडे में यही टिकट हज़ार रुपए का था, अर्थात् 200 रुपए कम किये गए हैं।



