आज की खबर

छत्तीसगढ़ वन विभाग के खिलाड़ी फिर छा गए देश में.. 74 गोल्ड समेत 150 मैडल, देहरादून स्पोर्ट्स मीट में चैंपियन… वनमंत्री केदार कश्यप, वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के वन विभाग के खिलाड़ियों ने देहरादून में वन विभाग की आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट में तहलका मचाते हुए चैंपियंस ट्राफी अपने नाम कर ली है। छत्तीसगढ़ की टीम ने 74 गोल्ड के साथ 150 मैडल हासिल करके चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। इसे मिलाकर छत्तीसगढ़ के खेलप्रेमी वन अफसरों-कर्मचारियों की टीम ने लगातार 13वीं बार नेशनल चैंपियन का खिताब जीता है। इंडिविजुअल में पांच तैराक और एथलीट ने पांच-पांच गोल्ड अपने नाम करके देशभर को चौंकाया है। इस परफार्मेंस पर वनमंत्री केदार कश्यप और वन बल प्रमुख वी श्रीनिवाल राव ने टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि अनुशासन, कठिन परिश्रम और अटूट जज़्बे से गढ़ी गई है।
देहरादून में 12 से 17 नवंबर तक हुई 28वीं ऑल इंडिया फ़ॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट का भव्य पुरस्कार समारोह आज, रविवार को हुआ, जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह तथा उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। छत्तीसगढ़ की ओर से यह ट्रॉफी आईएफएस ़शालिनी रैना ने ग्रहण की। इस वर्ष 253 सदस्यों वाले छत्तीसगढ़ दल ने अभूतपूर्व प्रभुत्व दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ की टीम ने 150 मैडल जीते, जिसमें 74 स्वर्ण पदक, 34 रजत पदक और 42 कांस्य पदक हैं। टीम को कुल 578 अंक हासिल हुए।  पहले रनर-अप के 357 अंकों की तुलना में छत्तीसगढ़ ने 221 अंकों के विशाल अंतर से बाज़ी मारी।
कई खिलाड़ियों का उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन
•सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी: निखिल ज़ाल्को – 5 स्वर्ण (तैराकी)
•सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी: संगीता राजगोपालन – 4 स्वर्ण, 1 रजत
•सर्वश्रेष्ठ एथलीट – महिला: थोटा संकीर्तन – 5 स्वर्ण, “गोल्डन गर्ल”
•सर्वश्रेष्ठ एथलीट – पुरुष वेटरन: सुखनंदनलाल ध्रुव – 5 स्वर्ण
•सर्वश्रेष्ठ एथलीट – महिला वेटरन: चारुलता गजपाल – 4 स्वर्ण
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button