आज की खबर

फ्यूज बल्ब की वापसी… सीएम साय ने कांग्रेस को बताया फ्यूज बल्ब… दशक पहले रमेश बैस ने कांग्रेस प्रत्याशी को यही कहा था

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पर विपक्ष से देशव्यापी राजनैतिक हमले जारी हैं और तरह-तरह के आरोपों से अलंकृत किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस को फ्यूज बल्ब बता दिया है। छत्तीसगढ़, खासकर रायपुर के लोग जानते हैं कि करीब एक दशक पहले रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तथा कई बार के सांसद रहे रमेश बैस ने तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी को फ्यूज बल्ब कह दिया था। इसे लेकर राजनैतिक घमासान मचा था, लेकिन कई तरह के बदलावों के बाद भी जब परिणाम आए तो कांग्रेस प्रत्याशी की करारी हार हुई थी

सीएम साय ने मीडिया से कहा कि अब कांग्रेस तथा विपक्षी दल पूरी तरह फ्यूज बल्ब हो चुके हैं। विपक्ष की स्थिति ऐसी हो गई है कि वे लगातार हार से बौखला गए हैं। जब कभी विपक्ष को जीत मिल जाती है, तो न वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं और न ईवीएम पर। लेकिन जैसे ही हार होती है, वे उन्हीं संस्थाओं पर उंगली उठाने लगते हैं। यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है और जनता के विश्वास के साथ अन्याय भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता अब सब समझती है और विपक्ष की इन विरोधाभासी बातों से उनका भरोसा पूरी तरह उठ चुका है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनाधार से जुड़कर काम करने की आवश्यकता होती है, लेकिन विपक्ष जनता से दूर होता जा रहा है और निराधार आरोप लगाकर सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के मार्गदर्शन में पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है, और यही विश्वास विपक्ष खो चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button