आज की खबर

अभनपुर भारतमाला स्कैम : चालान में पूर्व नपा अध्यक्ष बघेल, महासमुंद के हरमीत समेत 10 आरोपी… मेन केस में इनके अलावा अफसरों के भी नाम

अभनपुर भारतमाला स्कैम में आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने एक केस का बड़ा भारी चालान पेश कर दिया है। यह मामला ऐसी जमीन का मुआवजा हड़प करने का है, जिसमें जमीन मालिक की मृत्यु हो चुकी थी। इस केस में ईओडब्लू ने जांच पूरी करके सोमवार को रायपुर की विशेष अदालत में 7600 पेज का चालान पेश किया है। इस केस में पूर्व नपा अध्यक्ष कुंदन बघेल तथा महासमुंद के चर्चित हरमीत सिंह खनूजा के साथ 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें हरमीत और कुंद के अलावा उमा तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन, भोजराज साहू, खेमराज कोसले, पुन्नूराम देशलहरे, गोपाल वर्मा और नरेंद्र नायक के ख़िलाफ़ चालान पेश किया गया है।

अभनपुर ब्लाक में हुए भारतमाला भूअर्जन घोटाले में मौजूदा एडिशनल कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और पटवारियों के साथ-साथ कई लोगों के नाम हैं। यह पहला केस है, जिनमें कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसकी जांच चल रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एडिशनल कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार के नाम आरोपियों में हैं या नहीं। हरमीत खनूजा इस मामले में भी आरोपी है।इसी केस में अब यह बात भी चर्चा में आ रही है कि नेशनल हाईवे अथारिटी के कुछ अफसरों को भी प्लान लीक करने के मामले में आरोपी बनाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार होगा जब एनएचआई के अफसर भी किसी स्कैम के दायरे में आ जाएंगे। हालांकि जानकारों का दावा है कि नेशनल हाईवे अथारिटी केंद्र सरकार के अधीन है, इसलिए राज्य की एजेंसी से इन्हें आरोपी बनाने की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button