अब दुर्ग एसएसपी ने 200 लोगों को लौटाए उनके गुम मोबाइल… प्रदेश के दर्जनभर शहरों से बरामद, ज्यादातर रायपुर में चल रहे थे

दुर्ग जिले में इस साल जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हुई थे, दुर्ग पुलिस ने इनकी तलाश के लिए एक अलग टीम बना रखी थी, जिसने अच्छी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने रविवार को दुर्ग जिले के उन 201 लोगों को मोबाइल बांटे, जिन्हें छत्तीसगढ़ के दर्जनभर शहरों से बरामद किया और दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर ऐसे मोबाइल रायपुर में चल रहे थे। इन मोबाइल की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी गई है। एसएसपी अग्रवाल ने मोबाइल बांटते हुए लोगों से कहा कि पुलिस का काम अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ आम लोगों को सुरक्षा का एहसास करवाने तथा ऐसी इन्वेस्टिगेशन के जिरे लोगों को राहत देने का भी है।
दुर्ग जिले में मोबाइल चोरी का गुम की लगातार रिपोर्ट हो रही थी, जिसकी जांच के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल ने क्राइम ब्रांच की एक टीम बनाकर इस काम में लगाई। इसमें क्राइम ब्रांच के अलावा कुछ थाना प्रभारी भी शामिल थे। गुम मोबाइल की जांच शुरू की गई, तब पता चला कि ये रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद और बेमेतरा समेत प्रदेश के दर्जनभर शहरों में चल रहे थे। फिलहाल ऐसे 201 मोबाइल दुर्ग पुलिस ने पकड़े हैं। इनके मालिकों का पता लगाने के बाद उन्हें दुर्ग पुलिस ने बुलाया और एसएसपी के हाथों उनके गुम या चोरी गए मोबाइल वापस दिए गए। एसएसपी ने बताया कि इन मोबाइल के आईएमईआई नंबर दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एकाउन्ट (फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्विटर) पर पर भी अपलोड किए जा रहे हैं, ताकि जिन्हें सूचना नहीं मिल पाई हो, वे इन प्लेटफार्म पर सूची चेक करें और सेक्टर-3 स्थित क्राइम ब्रांच से अपना मोबाइल हासिल करें।