आज की खबर

The Stambh Exclusive : पहली बार 45 असिस्टेंट इंजीनियरों की डायरेक्ट भर्ती करेगा पीडब्लूडी… पीएससी से होगी एई के 45 पदों पर भर्ती, प्रक्रिया शुरू

छत्तीसगढ़ में इंजीनियरों के लिए एक अहम खबर यह है कि अब तक सब इंजीनियर लेवल पर भर्ती करने वाला पीडब्लूडी महकमा अब सीधे असिस्टेंट इंजीनियर (एई) लेवल पर डायरेक्ट भर्ती करने जा रहा है। पीडब्लूडी की सिविल ब्रांच में असिस्टेंट इंजीनियर के 42 और ई एंड एम (इलेक्ट्रिकल-मेंटेनेंस) ब्रांच में 3 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। पीडब्लूडी सेक्रेटरी आईएएस डा. कमलप्रीत सिंह ने असिस्टेंट इंजीनियर लेवल पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि की है। यह पद सब इंजीनियरों को एक प्रमोशन के बाद मिलता है। छत्तीसगढ़ संभवतः देश में पहला या दूसरा राज्य होगा, जहां असिस्टेंट इंजीनियर यानी एई लेवल पर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी।

यह केवल घोषणा नहीं है, बल्कि इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएससी के सूत्रों ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग ने कुछ समय पहले असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती परीक्षा और प्रक्रिया पूरी करने का प्रस्ताव भेजा था। इसे पीएससी ने मंजूर कर लिया है। इसका आशय यह है कि पीएससी से जल्दी ही असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती परीक्षा तथा पूरी नियमावली और अर्हताओं के साथ विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा और परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी। सबसे खास बात ये है कि डिप्टी सीएम अरुण साव की पहल पर पीडब्लूडी विभाग ने असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती का प्रस्ताव और सरकारी खजाने पर पड़ने वाले भार का ब्योरा छत्तीसगढ़ के फाइनेंस डिपार्टमेंट को भेजा था तथा इससे सीएम विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी को अवगत करवाया था। सीएम साय की पहल पर वित्त विभाग ने एई के 45 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी और इससे पीडब्लूडी को अवगत करवा दिया। इसके बाद पीडब्लूडी ने प्रस्ताव पीएससी को भेजा दिया और पीएससी ने सहमति दे दी। माना जा रहा है कि महीनेभर के भीतर एई की भर्ती की सूचना पीएससी से जारी कर दी जाएगी। बता दें कि पीडब्लूडी ने कुछ समय पहले सब इंजीनियरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी परीक्षा हो चुकी है और इसमें राज्यभर से हजारों इंजीनियरों ने हिस्सा लिया था। असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती की अर्हता संभवतः मास्टर्स डिग्री वाली होगी। इसमें भी हजारों इंजीनियरों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button