आज की खबर

नवा रायपुर के संवाद दफ्तर में एडिशनल डायरेक्टर से अभद्रता… जनसंपर्क अधिकारी संघ गुस्से में, बताया सरकारी तंत्र पर हमला

नया रायपुर की छत्तीसगढ़ संवाद बिल्डिंग में अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ उनके कक्ष में अभद्रता का मामला गहरा गया है। अपर संचालक तिवारी जब अपने कक्ष में बैठे थे, तब मीडिया से जुड़े एक-दो लोगों का उनसे वाद विवाद हुआ, जो थोड़ी देर में झगड़े में तब्दील हो गया। इस दौरान अपर संचालक और दूसरे पक्ष में झूमाझटकी भी हुई। एडिशनल डायरेक्टर लेवल के अफसर से उनके ही चेंबर में इस तरह की घटना से पूरा जनसंपर्क विभाग गुस्से में आ गया है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने इसे विभागीय गरिमा और शासकीय तंत्र पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि यह घटना साजिश जैसी लगती है।

जनसंपर्क अधिकारी संघ की ओर से जारी बयान में अध्यक्ष ने कहा कि अपर संचालक तिवारी पर समूह बनाकर और कार्यालय में घुसकर अभद्रता की गई है। यह इस बात का संकेत है कि कुछ तत्व मीडिया की आड़ में कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनसंपर्क विभाग शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पत्रकारों के साथ हमेशा से ही सहयोगात्मक संबंध बने हुए हैं। इस घटना ने न सिर्फ एक अधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि प्रशासनिक ढांचे के हिलाकर रख दिया है। संघ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संघ ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय स्वयं जनसंपर्क के भारसाधक मंत्री हैं, इसलिए उनसे आग्रह है कि दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें और विभागीय अफसर-कर्मियों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान करें। इस मामले में जनसंपर्क अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगें प्रस्तुत करेगा। कार्रवाई में देरी हुई तो संघ राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति अपनाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button