सरकारी नौकरियां मिलने का दौर जारी… 233 लैब टेकनीशियन को बांटे नियुक्ति पत्र… भर्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष- सीएम साय

छत्तीसगढ़ में लगभग दो माह के अंतराल के बाद युवाओं को रेगुलर सरकारी नौकरियां देने का सिलसिला फिर शुरू हुआ है। पिछली बार बिजली कंपनियों में जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। इस बार उच्च शिक्षा विभाग में लैब टेकनीशियन के 233 पदों पर भर्ती की गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने सभी चुने गए लैब टेकनीशियन को बुधवार को रविशंकर यूनिवर्सिटी के सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये लैब टेकनीशियन उच्च शिक्षा विभाग के लिए चुने गए हैं, अर्थात कालेजों और यूनिवर्सिटी में काम करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20 माह मेंविभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में फिलहाल पुलिस विभाग, बिजली विभाग, सहकारिता विभाग, पीएचई विभाग, आदिम जाति विकास सहित कई विभागों में नियुक्तियाँ दी जा रही हैं। आने वाले समय में उच्च शिक्षा विभाग में 700 सहायक प्राध्यापकों और स्कूल शिक्षा विभाग में 5000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
लैब टेकनीशियन को नियुक्तिपत्र बांटने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि पारदर्शी और विश्वसनीय भर्ती प्रक्रिया से प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र एक साथ प्रदान किए जा रहे हैं, यह निश्चित रूप से विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी नवनियुक्त प्रयोगशाला तकनीशियनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों का शत-प्रतिशत निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया।