आज की खबर

The Stambh Breaking : रायपुर में 1 नवंबर से पुलिस कमिश्नर बिठाने की तैयारी… कमिश्नर बनाए जाएंगे आईजी लेवल के अफसर… मौजूदा रेंज आईजी में से होंगे पहले कमिश्नर

छत्तीसगढ़ के पहले जिले रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम 1 नवंबर से लागू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। सबसे कठिन मुद्दा यह था कि छत्तीसगढ़ की पहली कमिश्नरी में एडीजी स्तर के अफसर बिठाए जाएं या आईजी स्तर के। लंबे मंथन के बाद आईजी को पुलिस कमिश्नर बनाने पर सहमति बन गई है। यहां तक कि पहले कमिश्नर के रूप में नाम भी चलने लगे हैं। अलग-अलग खेमे में अलग नाम हैं, इसलिए यही माना जा सकता है कि इस वक्त छत्तीसगढ़ में जितनी रेंज में आईजी पदस्थ हैं, उन्हीं में से किसी एक को रायपुर कमिश्नर बनाया जा सकता है। यही नहीं, पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल कमिश्नर (एसीपी) और ज्वाइंट कमिश्नर (जेसीपी) रैंक के अफसर भी पदस्थ किए जाएंगे। इन पदों पर डीआईजी और एसएसपी स्तर के अफसर बिठाए जा सकते हैं। इसी तरह, जिले को दो-तीन जोन में बांटकर डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) की पोस्टिंग होगी। यह भी एसपी लेवल का पद है। खास बात ये है कि डीसीपी अपने इलाके में ला एंड आर्डर और क्राइम प्रिवेन्शन का काम करेंगे, आफिस वर्क कमिश्नरेट में ही होगा।

इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मुख्यालय में रायपुर कमिश्नरेट के गठन और सिस्टम को लेकर गतिविधियां काफी तेज हैं, इसलिए थोड़ी-थोड़ी जानकारियां मिलने लगी हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने दो माह पहले रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर प्रणाली का पूरा खाका तैयार करने के लिए एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में आठ अफसरों की टीम बनाई गई, जिसमें आईजी और एसएसपी लेवल के अफसर रखे गए हैं। शुरू में ऐसा लग रहा था कि सिस्टम बनाने में चार-पांच महीने लग सकते हैं। लेकिन अब धुंध छंट रही है और माना जा रहा है कि राज्योत्सव के रजत जयंती महोत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, इसलिए रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट उसी दिन यानी 1 नवंबर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि यह सिस्टम देश में नया नहीं है। मध्यप्रदेश में ही राजधानी भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर बैठ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button