आज की खबर

पीएम मोदी 1 नवंबर को रायपुर में… पांच दिवसीय राज्योत्सव की करेंगे शुरुआत… नई विधानसभा, ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण भी

पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजधानी रायपुर में रहेंगे। वे छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 साल पूरे होने पर पांच दिवसीय रजत जयंती राज्योत्सव की शुरुआत करने के लिए यहां आएंगे। साथ ही नया रायपुर में नई विधानसभा और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है। सीएम साय ने राज्योत्सव के लिए सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को भी आमंत्रित किया है। फिलहाल माना जा रहा है कि दोनों या फिर उपराष्ट्रपति यहां आ सकते हैं।

पीएम मोदी के रायपुर प्रवास का कार्यक्रम अभी पीएमओ से जारी नहीं हुआ है, लेकिन 1 नवंबर को उनका रायपुर आना तय है, इस लिहाज से सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। चर्चा है कि पीएम मोदी 1 नवंबर को रात्रि विश्राम भी रायपुर में ही करेंगे और 2 नवंबर को वापस लौटेंगे। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि राज्योत्सव का शुभारंभ देर शाम होगा, इसलिए ऐसा संभव है। लेकिन इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। सीएम साय ने मीडिया को यही बताया कि पीएम मोदी रजय जयंती राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे और नई विधानसभा तथा ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे तथा ये दोनों ही भवन बनकर लगभग तैयार हैं। बता दें कि सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित पूरी टीम के साथ-साथ प्रदेश के कई विभागों के अफसरों की 10 दिन पहले से पीएम मोदी के प्रवास को लेकर बैठकें चल रही हैं। इसमें पीएम मोदी से जुड़े आयोजनों को भव्य बनाने के साथ-साथ ऐसे कई और निर्माण कार्यों और योजनाओं की समीक्षा चल रही है, जिनका पीएम मोदी से उद्घाटन या भूमिपूजन करवाया जा सकता है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button