आज की खबर

अंतागढ़ से नारायणपुर रोड का बड़ा हिस्सा 135 करोड़ रुपए से बनेगा डबल लेन… कवर्धा के ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल को 17% कम में टेंडर

कभी धुर नक्सल प्रभावित रहे अंतागढ़ से नारायणपुर के बीच घने जंगल-पहाड़ों से गुजरनेवाली सिंगल लेन रोड को लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) अब बड़े हिस्से में डबल लेन रोड में तब्दील करने जा रहा है। करीब 46 किमी लंबी सड़क की चौड़ाई सिंगल से डबल करने के लिए हुए लगभग 135 करोड़ रुपए के इस टेंडर में कवर्धा के ठेकेदार कन्हैयालाल अग्रवाल को एल-1 घोषित किया गया है। ठेकेदार ने यह टेंडर एसओआर से करीब 17 परसेंट कम में जमा किया था, जो न्यूनतम दर है। सरकार चाहती है कि सड़क दो साल के भीतर डबल लेन कर दी जाए, ताकि दुर्ग से दल्लीराजहरा, अंतागढ़ होकर नारायणपुर के लिए एक आसान और मजबूत कनेक्टिविटी बनाई जा सके।

नक्सल इलाकों में इस वक्त साय सरकार का पूरा फोकस सड़कें बनाने या मौजूदा सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने में है। अंतागढ़ से नारायणपुर के लिए अभी सिंगल लेन सड़क है, जो बेहद घने जंगलों से गुजरती है। इस वजह से सूर्यास्त के बाद इस सड़क पर ट्रैफिक लगभग बंद हो जाता है, क्योंकि ये जंगल कुछ अरसा पहले तक धुर नक्सल प्रभावित माने जा रहे हैं। नारायणपुर-अंतागढ़ स्टेट हाईवे नंबर 5 है। इसके जिस 46 किमी हिस्से को डबल लेन किया जाना है, ठेकेदार को उसमें पुल-पुलिया भी बनाने होंगे। उत्तर बस्तर की दुर्ग और राजनांदगांव से कनेक्टिविटी के लिए यह काम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीडब्लूडी के अवर सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस सड़क का काम शुरू करने के लिए एडिशनल परफार्मेंस गारंटी की राशि की बैंक गारंटी पूरी कार्यावधि के लिए प्राप्त कर ली जाए और कार्य निर्धारित समयावधि पर पूरा किया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button