SPOT LIGHT : छत्तीसगढ़ की सबसे सीनियर आईएएस रेणु पिल्लई ने सर्वाधिक 25 साल दिए मंत्रालय में… सख्त प्रशासन और बेदाग छवि के साथ हर जिम्मेदारी का रखा मान

छत्तीसगढ़ की सबसे सीनियर आईएएस रेणु पिल्लई (1992 बैच) राज्य बनने के तुरंत बाद मंत्रालय में पदस्थ हुईं और पूरे 25 साल बाद संभवतः कल यानी बुधवार से ऐसा होगा कि वे नियमित रूप से मंत्रालय में नजर नहीं आएंगी। छत्तीसगढ़ में वे संभवतः अकेली आईएएस हैं, जिन्होंने मंत्रालय में इतनी लंबी सेवाएं दी हैं। उन्होंने फाइनेंस, खाद्य और एग्रीकल्चर से लेकर शिक्षा विभाग तक सचिव, फिर प्रमुख सचिव, अब तक एसीएस और कई बार प्रभारी मुख्य सचिव के तौर पर अहम जिम्मेदारियां न केवल निभाईं, बल्कि सख्ती और ईमानदारी के साथ हर जिम्मेदारी का मान भी रखा। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के तुरंत बाद तत्कालीन सरकार की ओर से लाई गई चरण-पादुका योजना को डिजाइन करने में रेणु पिल्लई की भूमिका को हमेशा इसलिए याद रखा जाएगा, क्योंकि प्रदेश में हर सरकार ने इस योजना को अब तक जारी रखा है। रेणु पिल्लई पिछले दो साल से शिक्षा मंडल की जिम्मेदारी संभाल रही हैं और दोनों साल बोर्ड के नतीजे निर्धारित समय से न केवल पहले आए, बल्कि पूरी तरह निर्विवाद भी रहे हैं।
आईएएस रेणु पिल्लई के बारे में द स्तम्भ जितना लिख रहा है, वे उससे कहीं अधिक की हकदार हैं। वजह यही है कि मंत्रालय में उन्होंने खामोशी से 25 साल बिताए और हर विभाग में अपनी अलग छवि छोड़ी। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से लेकर अब तक के सारे आईएएस इस बात को तहेदिल से स्वीकार करते हैं कि रेणु पिल्लई ने नियम-कायदों के विपरीत कोई काम नहीं किया। उनका प्रशासन सख्त लेकिन संवेदनशील रहा। इतनी लंबी सेवा के बावजूद न कोई गलती हुई, न छवि पर किसी तरह का दाग लगा। छत्तीसगढ़ में हालांकि अभी कई महिला आईएएस अफसर काम कर रही हैं, लेकिन रेणु पिल्लई ने काम के जो पैरामीटर सैट किए हैं, उन तक पहुंचने में सभी को थोड़ा समय लगेगा। उनके रिटायरमेंट में अभी लगभग दो साल बचे हैं। उम्मीद कर सकते हैं कि व्यापमं और माध्यमिक शिक्षा मंडल में उनके कार्यकाल में कई ऐसे सुधार होंगे, जो इन संस्थाओं की छवि को उज्ज्वल रखेंगे। आईएएस रेणु पिल्लई के पति संजय पिल्लई भी धीर-गंभीर और शांत आईपीएस अफसर के तौर पर एडीजी और स्पेशल डीजी जैसी जिम्मेदारियों के निर्वहन के बाद बेदाग छवि के साथ ही रिटायर हो गए। रेणु-संजय पिल्लई के बेटे अक्षय ओड़िशा कैडर में आईएएस हैं, और बेटी अनुषा भी पिछले साल आईपीएस बन चुकी हैं।