IAS Postings डा. रोहित यादव होंगे जनसंपर्क के सेक्रेटरी… पी दयानंद सीएम के सचिव बने रहेंगे

छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस अफसर डा. रोहित यादव को साय सरकार ने जनसंपर्क सचिव की अहम जिम्मेदारी दी है। रायपुर के कलेक्टर रह चुके डा. यादव अभी बिजली कंपनियों के प्रभारी चेयरमैन भी हैं। जनसंपर्क सचिव का प्रभार देख रहे आईएएस पी दयानंद मुख्यमंत्री के सचिव बने रहेंगे। उनके पास माइनिंग सेक्रेटरी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। जनसंपर्क विभाग में अभी डा. रवि मित्तल कमिश्नर हैं। वे सीएम के संयुक्त सचिव भी हैं। कई वर्षों पर बाद ऐसा हुआ है कि जनसंपर्क विभाग में सचिव और कमिश्नर, दोनों ही डायरेक्ट आईएएस हैं।
डा. रोहित यादव अभी ऊर्जा के साथ-साथ पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव भी हैं। जनसंपर्क सचिव बनाने के साथ-साथ साय सरकार ने उन्हें छत्तीसगढ़ पावर कंपनी और छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। प्रतिनियुक्ति के बाद डा. यादव कुछ माह पहले ही छत्तीसगढ़ लौटे हैं। छत्तीसगढ़ कैडर में 2002 बैच के अफसर डा. यादव पूर्व में भी प्रदेश में कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
पिछले लगभग दो साल से सीएम के सचिव, खनिज साधन विभाग और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस पी दयानंद को केवल जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। वे भी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं। अभी वे सीएम सचिवालय में प्रमुख सचिव आईएएस सुबोध कुमार सिंह की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे पूर्व में बिजली कंपनियों के चेयरमैन जैसे महत्वपूर्ण प्रभार पर भी रह चुके हैं।