आज की खबर

राजेश मूणत की पश्चिम विधानसभा में कुछ और अहम निर्माण… हीरापुर-जरवाय में दो अंडरपास, स्कूल और पानी टंकी

तीन बार के मंत्री और दिग्गज भाजपा विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में विकास की रफ्तार बरकरार रखी है। चार अहम निर्माण कार्यों का लोकापर्ण और भूमिपूजन किया जाना वाला है, जिनकी लागत लगभग एक अरब रुपए है। 29 सितंबर, सोमवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हीरापुर रिंग रोड-2 पर 49 करोड़ रुपए के अंडरपास तथा जरवाय में इसी रोड पर करीब 24 करोड़ रुपए के अंडरपास का भूमिपूजन किया जाएगा। दोनों अंडरपास घनी आबादी वाले इलाकों में हैवी रिंग रोड को क्रास करने में होने वाला खतरा समाप्त कर देंगे। इनके अलावा, शुक्रवारी बाजार में सरकारी स्कूल बनकर तैयार है। करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए में बने इस सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन का लोकार्पण होगा। बड़े इलाके में नगर निगम का मीठा पानी सप्लाई करने के लिए ठक्कर बापा वार्ड में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बहुत बड़ी पानी टंकी बनने जा रही है, जिसका भूमिपूजन भी 29 सितंबर को ही किया जाएगा।

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले इन कार्यों को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि रायपुर पश्चिम के हर वार्ड में आम लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए वे हमेशा ही काम करते रहेंगे। उन्होंने रायपुर पश्चिम में विकास कार्यों के लिए फंड देन पर सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया है। राजेश मूणत ने सीएम विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह केवल निर्माण नहीं, बल्कि संबंधित क्षेत्रों की बहुत पुरानी जरूरतें हैं, जो पूरी की जाने वाली हैं। शाला भवन से शिक्षा, पानी टंकी से जनस्वास्थ्य और ओवरपास से आवागमन की समस्या दूर होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button