आज की खबर

रायपुर से 6 करोड़ 60 लाख रु दो स्कार्पियो से निकले, कुम्हारी में पकड़े गए… पिछली सीट के नीचे लाक वाले चैंबर में भरे थे नोट, दुर्ग पुलिस ने आयकर को सौंपे

कुम्हारी में टोल प्लाजा के ठीक आगे दुर्ग पुलिस ने रूटीन में रायपुर से जा रही महाराष्ट्र पासिंग दो स्कार्पियो को रोककर जांच की, तो दोनों की सीट के नीचे बाकायदा बनाए गए लाक-की वाले चैंबरों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए निकल गए। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने रुपए पकड़े जाने की पुष्टि की और बताया कि आयकर विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और कैश सौंप दिया गया है। आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है और चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि नोट रायपुर से निकले थे और महाराष्ट्र भेजे जा रहे थे। दोनों स्कार्पियो से दो-दो लोग पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ चल रही है।

रायपुर से इतनी बड़ी रकम किसने और कहां के लिए भेजी, इसे लेकर अटकलों और अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। पकड़ी गई दोनों स्कार्पियो में पिछली सीट के नीचे सफाई से चैंबर बने हुए हैं, जो तिजोरी की तरह लाक-की वाले हैं। इन्हें गाड़ियों में खासतौर पर बनवाया गया है, इसलिए यह आशंका भी जताई जा रही है कि दोनों गाड़ियां पकड़े जाने से पहले कई बार बड़े कैश का ट्रांसपोर्टेशन कर चुकी होंगी, फंसी पहली बार हैं। कैश का ताल्लुक किससे है, रायपुर में तगड़ी नाकेबंदी रहती है फिर गाड़ियां कैसे निकल गईं और दुर्ग पुलिस ने कैसे इन्हें इंटरसेप्ट किया, यह सभी जांच और चर्चा का विषय हैं। इतना बड़ा कैश पकड़े जाने को लेकर फिलहाल द स्तम्भ के पास इतनी ही जानकारियां हैं। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन के आधार पर ही स्पष्ट होगा कि कैश का संबंध सराफा कारोबार, हवाला कारोबार या किसी और धंधे से है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button