खेल संचालनालय का बालोद के एक नेता के फुल कंट्रोल में होने का आरोप… युवा कांग्रेस का रायपुर संचालनालय में प्रदर्शन, धरना

छत्तीसगढ़ के खेल संचालनालय में आज एक अजीब मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन हुआ है। युवक कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन को राजनीतिक करार दिया जा सकता है, लेकिन मुद्दा किसी गड़बड़ी का नहीं था। प्रदर्शन इस आरोप के साथ किया गया कि बालोद के एक नेता ने पूरे खेल संचालनालय को अघोषित तौर पर अपने कंट्रोल में ले लिया है और उसी नेता के निर्देश पर सारे काम हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक इस मुद्दे के विरोध में युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला के साथ युवा खेल संचालनालय पहुंचे और खेल संचालक तनूजा सलाम से मिले। खेल संचालक से इस मुद्दे पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद सभी युवक बाहर निकल आए और धरना दे दिया। कांग्रेसियों ने मीडिया को बताया कि किसी विभाग में अफसरों की एकतरफा चले, ऐसा हो सकता है। लेकिन विभाग को बालोद से रोजाना आकर कोई नेता चलाए, यह स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने खेल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई आरोप लगाए हैं।