रायपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं बहाल… शाम साढ़े 6 बजे बना लैंडिंग उपकरण डीओआर, अब तक 16 फ्लाइट उतरीं

छत्तीसगढ़ के बेहद अहम रायपुर एयरपोर्ट के विमान लैंडिंग उपकरणों पर बिजली गिरने की वजह से पिछले 24 घंटे से छिन्न भिन्न हवाई सेवाएं गुरुवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे से बहाल कर दी गई हैं। उसके बाद से रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों की लाइन लग गई है। सिर्फ दो घंटे में ही 16 फ्लाइट लैंड हुई हैं। जिस उपकरण पर बिजली गिरने से रायपुर एयरपोर्ट पर पहली बार इतना बड़ा संकट आया था, उसे रायपुर एयरपोर्ट और हैदराबाद से आए विशेषज्ञों ने लगातार 10 घंटे की मेहनत के बाद सुधारा है।
रायपुर में बुधवार शाम विमानों की लैंडिंग के लिए बेहद अहम उपकरण डीओआर पर बिजली गिरी थी। इसके तुरंत बाद से विमानों की लैंडिंग बंद हो गई थी। नतीजतन रायपुर से विमानों का उतरना बंद हो गया था। दूसरा, बाहर से आ रहे विमान भी हवा में चक्कर काटकर नज़दीकी बड़े एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किए जा रहे थे। साथ ही फ्लाइट्स भी कैंसिल हो रही थीं। गुरुवार को भी रायपुर एयरपोर्ट पर दिन में केवल वही विमान लैंड कर पाए, जिनके आने के समय यहाँ बादल कम थे और पायलट्स को नीचे रनवे साफ़ नज़र आ रहा था। बाक़ी विमान डाइवर्ट किए जा रहे थे और रायपुर में लैंड करनेवालों को दूसरे शहरों में विमान के भीतर ही घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा था। डीओआर सुधरने के बाद यह सारा संकट दूर हो गया और सामान्य हवाई संपर्क बहाल हो गया है।