आज की खबर

दुर्ग में बैंक के 111 अकाउंट्स में अचानक आए 87 करोड़ रुपए… जब तक बैंक खाते होल्ड करता, 22 लाख ही बचे… सायबर फ्रॉड से पैसे आने, निकाले जाने के शक में एफआईआर

दुर्ग के केनरा बैंक के खातों पर बैंक मैनेजर्स और स्टाफ का ध्यान गया तो वे यह जानकर चौंक गए कि यहां के 111 खातों में अचानक देशभर से 87 करोड़ रुपए जमा हो गए। बैंक प्रबंधन को किसी बड़े फ्रॉड का शक हुआ, लेकिन जब तक इन खातों पर होल्ड लगाया जाता, ज्यादातर रकम अलग अलग जगह से निकाल ली गई और केवल 22 लाख रुपए ही बचे। बैंक प्रबंधन ने वैशाली भिलाई थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले बीएनएस की धारा (2), 317(4), 318(4), 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को आशंका है कि देश में किसी बड़े सायबर ठगों के गिरोह ने वारदात कर ठगी के 87 करोड़ रुपए इन खातों में ट्रांसफर किए, फिर फुर्ती से निकाल भी लिए। जांच की जा रही है कि इन खातों में रकम किस प्लेटफार्म से आई और घोटाला किस तरह किया गया। ट्रांजेक्शंस की जांच में इन बातों का खुलासा होगा, लेकिन वक्त लगेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button