आज की खबर

ट्रक पर आलू के बोरों के बीच छिपाए थे 50 लाख रुपए, ड्राइवर मिला मालिक नहीं

रायपुर की बार्डर पर सोमवार को देर रात पुलिस ने आरंग तिराहे पर आलू से भरे एक मिनीट्रक की जांच की, तो बोरों के बीच छिपा एक कार्टून मिला। पुलिस ने कार्टून खोला तो उसमें 500 रुपए वाले 100 बंडल (50 लाख रुपए) निकल गए। यह मिनीट्रक ओड़िशा से रायपुर आ रहा था। पैसे किसने भेजे थे, रायपुर में किसे मिलने थे, अभी इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने ड्राइवर प्रताप प्रधान को थाने में बिठाया है और पैसे जब्त कर लिए हैं। पैसे के मालिक और डिलीवरी प्वाइंट का पता लगाया जा रहा है। जांच-पड़ताल के लिए आयकर विभाग की टीम भी पहुंच गई है।

आरंग पुलिस ने बताया कि पैसे मिनी ट्रक नंबर OD 02 CF 5591 में मिला हैं। इसे जो ड्राइवर चला रहा था, वह ओड़िशा के ढेंकानाल जिले का है। उसके पास से जो कागजात मिले, वह आलू या ट्रक के हैं। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के हवाले से पुलिस ने बताया कि यह रायपुर में इस चुनाव के दौरान कैश की सबसे बड़ी जब्ती है। यह कार्रवाई एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, आरंग टीआाई सत्येंद्र श्याम, हवलदार ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति तथा स्टाफ ने की है।

एक-एक बोरा हटाकर कैश पकड़ा, या पहले से सूचना मिल गई थी…

ओड़िशा और छत्तीसगढ़, दोनों जगह चुनाव चल रहे हैं, इसलिए जब्त की गई रकम को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। ड्राइवर ने अब तक यह नहीं बताया है कि पैसे किसने और कहां से लोड किए थे। पुलिस ने भी यह नहीं बताया कि आलू के ट्रक में पैसे जाने की सूचना मिल गई थी, या रूटीन जांच  में पैसे पकड़े, क्योंकि ट्रक में लदे बोरों के बीच पैसों से भरा कार्टून निकाल लेने लायक चेकिंग नहीं हो रही है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button