आज की खबर

प्रदेश में कांग्रेस के 41 नए जिलाध्यक्ष 10 नवंबर तक… ऑब्ज़र्वर 4 से 20 अक्टूबर तक रहेंगे दौरे पर… दीपावली के तुरंत बाद आलाकमान को रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगभग सभी 41 जिलाध्यक्षों को बदलने जा रही है। इस काम के लिए नियुक्त केंद्रीय ऑब्ज़र्वर अपने अपने ज़िलों में 4 अक्टूबर तक पहुंच जाएंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त एक-एक प्रदेश पदाधिकारी भी रहेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक 20 अक्टूबर तक संबंधित जिलों में कई क्राइटेरिया पर सर्वे और रायशुमारी करेंगे। इस आधार पर वे दिवाली के तुरंत बाद अपनी रिपोर्ट और नामों का पैनल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंप देंगे। अक्टूबर अंत तक ही सभी ऑब्जर्वर्स को वन टू वन बुलाकर वेणुगोपाल चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते तक सारी एक्सरसाइज पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ के प्रस्तावित जिलाअध्यक्षों की सूची हाईकमान तक पहुंच जाएगी और 10 नवंबर तक नए जिलाध्यक्ष घोषित किए जा सकते हैं।

बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में केंद्रीय परीक्षकों के सर्वे और रायशुमारी से ज़िला संगठनों के अध्यक्ष घोषित करने का सिस्टम लागू करते हुए  प्रदेश के 41 ज़िला शहर संगठनों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों (ऑब्ज़र्वर) के नाम घोषित किए हैं। रायपुर शहर और ग्रामीण के लिए प्रफुल्ल गोडाढ़े को ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस डेढ़ दर्जन ऑब्ज़र्वर भेजने जा रही है, जिनमे दो महिलाएँ भी हैं। ये ऑब्ज़र्वर ही अलग अलग पैरामीटर्स पर नेताओं को परखकर ज़िला अध्यक्ष के लिए तीन-तीन नामों का पैनल आलाकमान को भेजेंगे। इस सिस्टम से सिफ़ारिशी नियुक्तियाँ बंद होने के आसार हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button