कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मृत्यु… रायपुर से फैमिली के साथ गए कारोबारी को गोलियां लगीं… सीएम साय ने देर रात की मौत की पुष्टि, गहरा दुख जताया

(फोटो: मौके पर फैले शव। इनसेट-रायपुर के मिरानिया)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़े आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मृत्यु हो गई है। हमले में इजरायली और इटली के पर्यटक भी मारे गए हैं। रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को भी गोलियां लगी हैं। रात करीब 10 बजे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से कारोबारी मिरानिया के निधन की पुष्टि हो गई है। दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार तथा पूर्व पार्षद अमर बंसल ने बताया कि मिरानिया भागवत कथा में दिल्ली गए थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी हैं। दिल्ली से वे कश्मीर गए, जहां आतंकियों ने उन्हें गोली मारी। पर्यटकों पर अब तक के सबसे बड़े इस आतंकी हमले से पूरे देश में दुख और आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है। इस आतंकी हमले को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डा. रमन सिंह तथा भूपेश बघेल ने कायराना करार देते हुए मारे गए पर्यटकों के परिजनों के प्रति गंभीर संवेदना जताई है। अलग-अलग बयानों में सभी नेताओं ने कहा कि सुरक्षाबल जल्दी ही इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को दोपहर 2.45 बजे हमला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने एक पर्यटक से नाम पूछा और उसे गोली मारी। इसके बाद पर्यटकों पर गोलीबारी करते हुए भाग निकले। जिस वक्त वारदात हुई, वहां छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओड़िशा के पर्यटक थे। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। गोलीबारी में मारे गए लोगों के अलावा 20 के घायल होने की भी खबर है। इनके परिजन की मदद के लिए अनंतनाग पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 तथा वाट्सएप नंबर 9419091940 जारी किया है।
रायपुर के कारोबारी मिरानिया का सूना घर

आतंकी गोली के शिकार रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर में इस वक्त कोई नहीं, क्योंकि वे फैमिली के साथ कश्मीर गए थे। उनके परिजन घर में इकट्ठा हो रहे हैं, तथा कुछ रिश्तेदार कश्मीर के लिए रवाना होने वाले हैं। मिरानिया के सूने निवास के सामने पुलिस तैनात की गई है। उनके रिश्तेदार अमर बंसल ने बताया कि वे तथा संबंधी अनंतनाग पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं।



