आज की खबर

भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम… पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए आभार… पहलगाम के 26 शहीदों को मिलेगा न्याय- मोहम्मद अकबर

कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा तीन बार के मंत्री रहे मोहम्मद अकबर ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद करने तथा आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना के पराक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। बुधवार शाम जारी बयान में पूर्व मंत्री अकबर ने कहा कि जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है, उसके लिए पूरा देश हमारी सेना का हमेशा आभारी रहेगा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया समेत 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की अपनी मांग दोहराई। मोहम्मद अकबर ने कहा कि भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर से उन सैकड़ों-हजारों लोगों को भी न्याय मिलेगा, जो वर्षों से आतंकी त्रासदी झेलते आ रहे हैं और शहीद हुए हैं।

पूर्व मंत्री अकबर ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी आतंकी गतिविधियों के लिए सबक सिखाया जाना जरूरी हो गया था। यह काम हमारी सेना ने बखूबी किया है। आतंकवाद घोर निंदनीय है और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों तथा इसे पनाह देने वाले पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाया जाना जरूरी है। पाकिस्तान में 9 जगह एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के अड्डे तबाह करने को उन्होंने प्रशंसनीय कार्रवाई करार दिया और कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को भारत से इस करारे जवाब से जरूर सबक लेना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में समूची कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button