आज की खबर

ओलंपिक में जाने वाले छत्तीसगढ़ के हर खिलाड़ी को 21 लाख रुपए… सीएम साय की बड़ी घोषणा- उत्कृष्टता सम्मान समारोह भी जल्दी शुरू

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की आम सभा में सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की कि छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यही नहीं, पूर्व में बंद हुए खेल अलंकरण समारोह को पुनः प्रारंभ करने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी शुरू करने जा रही है।

राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा ने बैठक में एम ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, आने वाले बजट का बजट प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन तथा ऑडिटर की नियुक्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा पर मुहर लगाई।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएम साय ने साय ने आमसभा की कि कार्रवाई बाद ही घोषणा की कि छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और निखारने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है। कुछ महीने पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख  मांडविया का भी छत्तीसगढ़ आए थे। हमने उनसे खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की। विशेषकर ओलंपिक खेलों को लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु हमने विशेष तैयारी की है। ओलंपिक खेलों में प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेताओं को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है। स्वाभाविक रूप से इससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा। सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि खेलों का बजट बढ़ाया जाए और कॉरपोरेट क्षेत्र की सहभागिता को भी प्रेरित किया जाए।

कैबिनेट मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष केदार  कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई है, जिससे सुदूर वनांचल की खेल प्रतिभाओं को एक सुनहरा मंच मिला है। इस अवसर पर महासचिव विक्रम सिसोदिया ने प्रतिवेदन पढ़ा। आमसभा में उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, पूरे निगम चेयरमैन गजराज  पगारिया एवं कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित खेल संघ से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button