रायपुर में भुरकोनी, दुर्ग में पुलगांव समेत 7 शहरों में हाउसिंग बोर्ड के 1650 नए मकान… ईडब्लूएस में 80 हजार, एलआईजी में 40 हजार रु छूट
सीएम विष्णुदेव साय ने शुरू की हाउसिंग बोर्ड की 1650 घरों की अटल विहार योजना
हाउसिंग बोर्ड ने राजधानी समेत प्रदेश के सात शहरों के लिए अटल विहार के नाम से नई योजना शुरू की है। इस योजना में रायपुर के भुरकोनी, दुर्ग में पुलगांव, धमतरी में खरतुली, राजिम में पथर्रा, बालोद में गुरूर और बीजापुर के कोकड़ापारा में 1650 मकान बनाए जाएंगे। ये एमआईजी, एलआईजी और ईडब्लूएस मकान होंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को यह योजना शुरू की। आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि योजना में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 1452 तथा एमआईजी श्रेणी के 200 मकान बनेंगे। इनमें ईडब्लूएस मकानों में सरकार 80 हजार रुपए तथा एलआईजी मकानों में 40 हजार रुपए की छूट (सबसिडी) देगी।
सीएम साय ने योजना शुरू करते हुए कहा कि हमारी सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इसी अवसर पर अटल विहार योजना प्रारंभ की जा रही है। इससे शहरी जरूरतमंदों को किफायती दर पर मकान मिल सकेंगे। नई योजना में हाउसिंग बोर्ड 7 जगह कालोनियाां बनाने में 200 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इन योजनाओं में मकान के लिए ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट www.cghb.gov.in से घर बैठे कर सकेंगे। सीएम साय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर शहरी गरीब परिवारों को आवास दिलाना चाहते हैं, इसलिए पीएम आवास योजना लागू की गई है। इससे प्रेरणा लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ‘अटल विहार योजना” प्रारंभ की है। इसके तहत हाउसिंग बोर्ड द्वारा 50,000 भवनों का निर्माण कर आबंटन का लक्ष्य निर्धारित किया है। आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अटल विहार योजना के तहत आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम के सचिव पी दयानंद, आवास पर्यावरण सचिव अंकित आनंद, नगरीय प्रशासन सचिव बसवराजू एस, तथा हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर कुंदन कुमार उपस्थित थे।