कवर्धा के भोरमदेव महोत्सव बवाल में 15 युवक गिरफ्तार… मुंडन कर सिर पर कुर्सियां रखवाकर निकाला जुलूस
						भोरमदेव महोत्सव में एक गीतकार के कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर हुए भारी बवाल और तकरीबन दो हजार कुर्सियां तोड़ने, इधर-उधर फेंकने तथा घर ले जाने के केस में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जिन 15 लोगों को गिरफ्तार किया था, शनिवार को कवर्धा शहर में उनका जुलूस निकाल दिया गया। सभी गिरफ्तार युवकों का मुंडन किया गया और सिर पर कुर्सियां रखकर जुलूस निकाला गया। पुलिस ने जुलूस के दौरान आरोपी युवकों से नारे भी लगवाए। कवर्धा में पहली बार आरोपियों का इस तरह जुलूस निकला है, जिसकी प्रदेशभर में चर्चा है। गिरफ्तार सभी लोगों ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
भोरमदेव महोत्सव में पुलिस ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। अब तक गिरफ्तार युवक कवर्धा, बोड़ला, पोड़ी और पांडातराई के हैं। पुलिस ने आरोपियों के नाम जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक शिवा जोगी, रोशन नेताम, ओम देवांगन, राजा सारथी, संदीपदास मानिकपुरी, तोरण पटेल, भूपेंद्र पटेल, राकेश पटे, रामसागर साहू और कुलेश्वर साहू आदि हैं। इस मामले में पहले दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। कुर्सी लेकर बाइक से भागने वाले दो और युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश जारी है। इसके अलावा, बवाल में 5 नाबालिगों की पहचान भी की गई है। सभी के पैरेंट्स को थाने में बुलाकर बिठाया गया और जमकर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर उनके बच्चे दोबारा ऐसी किसी हरकत में पकड़े गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि भोरमदेव महोत्सव में हंसराज रघुवंशी जैसे कलाकारों को बुलाया गया था। इस वजह से हजारों लोग पहुंच गए थे। प्रशासन और पुलिस इतनी भीड़ के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए हंगामा शुरू हुआ, जो बवाल और तोड़फोड़ में बदल गया था।
				


