आज की खबर

एनसीसी के 100 कैडेट्स को जशपुर में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग… 2 सीटर प्लेन हज़ार फीट ऊंचाई पर उड़ा रहे बच्चे… सीएम साय ने मिलकर बढ़ाया हौसला

छत्तीसगढ़ के 100 चुनिंदा एनसीसी एयरविंग कैडेट्स ने जशपुर की आगडीह एयर स्ट्रिप पर विमान उड़ाने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कैडेट्स टू सीटर सिंगल इंजन SW-80 विमान उड़ा रहे हैं। ये दो हज़ार फीट तक उड़ सकता है पर ट्रेडिंग 1000 फ़ीट पर ही दी जा रही है। सीएमविष्णु देव साय ने रविवार को जशपुर की इसी एयर स्ट्रिप पर विमान उड़ान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया और वहाँ मौजूद एनसीसी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को पायलट बनाने के लिए सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी।

जशपुर में कैडेटों को सुबह विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान विमान आकाश में उड़ान भरने के बाद सुरक्षित लैंड करता है, जिससे कैडेट्स को व्यावहारिक अनुभव मिलता है। अब तक ये ट्रेनिंग रायपुर में दी जा रही थी। कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि एनसीसी एयर विंग के “सी” सर्टिफिकेट में उच्च ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले कैडेट्स सीधे एयरफोर्स इंटरव्यू के लिए पात्र माने जाते हैं। इसलिए यह प्रशिक्षण उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखता है। सीएम साय प्रशिक्षण के दौरान ही एयर स्ट्रिप पर पहुंचे थे। उन्होंने कैडेट्स के अनुभव सुने और जशपुर में पहली बार शुरू हुए विमान उड़ान प्रशिक्षण को एक ऐतिहासिक पहल बताया। सीएम साय ने माइक्रोलाइट एयर स्क्वाड्रन विमान का अवलोकन किया और उसकी तकनीकी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैडेट्स को जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाए, ताकि वे जिले के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से परिचित हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जशपुर में काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button