आज की खबर

अवैध निर्माण रोकने बैजनाथपारा गए जोन कमिश्नर से दुर्व्यवहार-धमकी… निगम से एफआईआर की तैयारी, सामान भी जब्त

राजधानी में अवैध या नियम विरुद्ध छोटे-मोटे निर्माण रोकने पहुंचे निगम के कर्मचारियों से वाद-विवाद की सूचनाएं आती रहती हैं, लेकिन सोमवार को बैजनाथपारा में एक भवन का काम रुकवाने पहुंचे जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को ही भवन मालिक से जुड़े लोगों ने घेर लिया। अफसरों का आरोप है कि उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज हुआ तथा दोबारा आसपास नजर आने पर देख लेने की धमकी दी गई। सूत्रों के अनुसार जोन कमिश्नर अमले के साथ जिस निर्माण कार्य को रोकने पहुंचे थे, उसका संबंध प्रभावशाली व्यक्ति से है। वापस आए अफसरों ने कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा को पूरे मामले की खबर दी है। कमिश्नर मिश्रा ने दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए हैं। भवन में मिला सामान भी टीम भेजकर जब्त करवा दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि निर्माण की लगातार शिकायत के बाद जोन-4 कमिश्नर अपनी टीम लेकर पहुंचे थे। वहां तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है। सामान्य प्रक्रिया के तहत जोन कमिश्नर ने मौके पर जाकर काम बंद करवा दिया। इससे भवन मालिक के लोग उत्तेजित हो गए और निगम अफसरों से जमकर दुर्व्यहार किया। मौके पर काफी भीड़ जमा इकट्ठा हो गई, उनके सामने ही युवाओं के दबाव और कथित धमकी की वजह से जोन की टीम हतोत्साहित हो गई। इसी बीच किसी ने निगम कमिश्नर मिश्रा को घटना की जानकारी दी। कमिश्नर ने कार्रवाई पूरी करने तथा सरकारी काम में बाधा की विभिन्न धाराओं में एफआईआर करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भवन निर्माण से जुड़ा सामान जब्त कर लिया जाए। जोन का अमला इस आधार पर कार्रवाई करके लौटा, लेकिन निगम के सरकारी अमले में यह चर्चा सरगर्म है। बताते हैं कि निगम के आला अफसरों ने इस निर्माण में हो रही अनियमितता की बारीकी से जांच शुरू की है। संकेत मिले हैं कि एफआईआर के अलावा इस मामले में कुछ और बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button